Hindi Shayari for Whatsapp & Facebook - ComedyJokesFunny Hindi Shayari for Whatsapp & Facebook *छू ना सकूं मैं आसमां को तो कोई ग़म नहीं ,* *बस छू जाऊँ दोस्तों के दिल को , ये भी तो आसमां से कम नही...!!* देख रहा हूं मैं नज़रों से गिरते हुए कुछ लोगों को . . . मेरे शहर में बारिश ने कीचड़ बहुत कर दिया है 蘿 इश्क ने इंसान को क्या बना दिया , किसी को कवि तो किसी को कातिल बना दिया . दो फूल का बोझ न उठा सकती थी मुमताज़ , और शाहजहां ने उसपे ताजमहल बना दिया . मे वक़्त था बुरा बोल के गुज़ार दिया उसने वो मोहब्बत थी आख़री मेरी रूह में बस गई हिंदी शायरी - शायरी, हिंदी शायरी, हिंदी स्टेटस अपने अंदर चीख़ता, चिल्लाता हूँ मैं, लिख देता हूँ, बोल नहीं पाता हूँ मैं। कागज पर लिखी ग़जल बकरी चबा गई। चर्चा पूरे शहर में हुआ कि बकरी शेर खा गई। किसी ने धुल क्या झोकी आँखो मे कमाल तो देखो पहले से अच्...
Best Good Morning Wishes in Hindi *इलाईची के दानों सा, मुक़द्दर है अपना महक उतनी ही बिखरती गई, जितने पिसते गए कभी अपने लिये कभी अपनों के लिये।* ☺️ *Good morning* ☺️ *कोई आपको अच्छा ना समझे तो टेंशन मत लेना कयोकि अच्छे लोग और अच्छी किताबे हर किसी को समझ नही आती* ☺️ *Good morning* ☺️ *सोच का प्रभाव,मन पर होता है,मन का प्रभाव, तन पर होता है,तन और मन दोनों का प्रभाव सारे जीवन पर होता है,इसलिये सदा अच्छा सोचें और खुश रहें* *Good morning* *धन से नही मन से अमीर बने क्योकि मंदिरों में स्वर्ण कलश भले लगे हो लेकिन नतमस्तक पत्थर की सीढ़ियों पर ही होना पड़ता है* *Good afternoon* इस अफ़सो...
Best Thought in Hindi For Whatsapp & Facebook Status - ComedyJokesFunny Best Thought in Hindi For Whatsapp & Facebook Status - ComedyJokesFunny *जीवन मे मिलने वाले निम्न तीन उपहारों का हमेशा सम्मान करें, :-* *(१). जीवन-साथी:- (भगवान द्वारा दिया गया उपहार)* *(२). माता-पिता:- (उपहार मे मिले खुद भगवान)* *(३). मित्र:- (भगवान को भी आसानी से न मिलने वाला उपहार)* Best Thought in Hindi For Whatsapp & Facebook Status - ComedyJokesFunny *ज्ञान के बाद यदि अहंकार का जन्म होता है,* *तो वो ज्ञान जहर है।* *और ज्ञान के बाद नम्रता का जन्म होता है,* *तो यही ज्ञान अमृत होता है॥* *बांसुरी में तीन गुण है...* *पहला-बांसुरी में गांठ नहीं है,* *जो संकेत है कि अपने अंदर किसी भी प्रकार की गांठ मत रखो, यानि मन में बदले की भावना मत रखो।* *दूसरा-बिना बजाये ये बजती नहीं है,* *मानो ये बता रही है कि जब तक आवश्यक नही हो, ना बोलें।* *और तीसरा-* *जब भी बजती है, मधुर ही बजती है।* *अर्थात जब भी बोलो, मीठा ही बोलो।* Best Thought in Hindi For Whatsapp & Facebook Stat...
Comments
Post a Comment